बाढ़ शहर में निजी नर्सिंग होम से निकलने वाला मेडिकल कचरा बना परेशानी का सबब !

पटना/बाढ़: प्रिया सिंह

बाढ़ शहर में निजी नर्सिंग होम से निकलने वाला मेडिकल कचरा बना परेशानी का सबब !

 

बिहार/पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक ढेलवा गोसाई होते हुए बाजीतपुर स्टेशन रोड इलाके में दर्जनों प्राइवेट नर्सिंग होम खुले हुए हैं। जिसमें अधिकांश नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन भी नहीं है और धड़ल्ले से नर्सिंग होम चलाने का काम किया जा रहा है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इन नर्सिंग होम के बाहर बड़े पैमाने पर मेडिकल कचरा बिखरे पड़े हुए हैं। नगर परिषद के नाले में भी कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते सफाई कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई प्रकार की बीमारियां भी इन मेडिकल कचरा से हो रही है। जिसके चलते इलाके के लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है।कुछ दिन पूर्व प्राइवेट नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन कराए जाने का अभियान चला था। लेकिन फिर ठंडे बस्ते में पड़ गया।

इस संबंध में मीडिया ने पटना सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक 2 सप्ताह के भीतर प्राइवेट नर्सिंग होम की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी इसके लिए टीम गठन करने के साथ पत्र जारी किए जाएंगे सरकारी नियमों का पालन नहीं करने वाले नर्सिंग होम पर गाज गिरनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!