बीडीओ ने विभिन्न पदाधिकारीयों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों संग किए बैठक !

छातापुर : आशीष कुमार सिंह

 

बीडीओ ने विभिन्न पदाधिकारीयों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों संग किए बैठक !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में मंगलवार को बीडीओ रीतेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, बैठक में ओडीएफ फेज टू के तहत हमारा स्वच्छ व सुंदर गांव अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई, साथ ही बैठक में विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी तय करते हुए गांव गांव में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया, बैठक में सीडीपीओ कुमारी पूजा, एमओ संतोष कुमार, बीईओ रामनारायण मेहता सहित मनरेगा, जीविका, कृषि, स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के अलावे पंचायतों के मुखिया, आवास पर्यवेक्षक, सहायक, लेखपाल सह आईटी सहायक, विकास मित्र, स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल हुए।

बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है, प्रथम फेज में हुए शौचालय निर्माण से लोग लाभान्वित हो रहें है या नहीं इसका भी आकलन किया जा रहा है, बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 31 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाकर संध्या चौपाल सहित कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, ताकि आमलोगों को हमारा स्वच्छ व सुंदर गांव अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया जा सके, संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर अभियान की सफलता सुनिश्चित करेंगे, साथ ही स्वच्छताग्रहियों को गांव में विभिन्न स्थलों पर एकत्र गंदगी व कूड़ा का ढेर साफ कराने, समुदाय स्तर पर सूखा व गीला कचरा अलग- अलग रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन योजना की पंचायतों में शुरुआत करने, एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूकता करने के लिए हर स्तर पर काम करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!