भीमपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को किया गिरफ्तार !
सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल
भीमपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को किया गिरफ्तार !
बिहार/सुपौल: भीमपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के जीवछपुर में छापेमारी कर अलग अलग कांड के दो वारंटी को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया। जिसे अगले दिन न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया।
जानकारी देते हुए भीमपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया की दो अलग-अलग कांडों के वारंटी सूरज मुखिया, पिता-दिनेश मुखिया साकिन-जीवछपुर वार्ड नंबर 9 एवं राजू सहनी उर्फ राज सहनी पिता-छूतहरू सहनी , साकिन- जीवछपुर वार्ड नंबर 8, दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।