कोरोना नियम का पालन ना करते हुए शादी में बार–बालाओं के ठुमके लगते रहे, प्रशासन को भनक तक नहीं !

मुंगेर: सोनू झा

कोरोना नियम का पालन ना करते हुए शादी में बार–बालाओं के ठुमके लगते रहे, प्रशासन को भनक तक नहीं !

बिहार/मुंगेर: बिहार में अनलॉक–3 लागू है। अनलॉक–3 में सरकार का फरमान है कि शादी में 20 से अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं लगाना है। फिर भी लोग नियम का पालन बिल्कुल भी नहीं करते ऐसी ही खबर मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां राकेश कुमार की बहन का शादी थी और इस शादी समारोह में दर्जनों लोग बार-बालाओं के साथ डांस करते रहे। कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाते रहे लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

अश्लील गानों पर डांस करते हुए रूपया लुटाते लोगों ने कोरोना नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई। बार -बालाओं के साथ डांस करते रहे किसी ने भी अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा था। संक्रमण को न्योता देता यह वीडियो सोशल मीडिया के फेसबुक पे प्रिंस राज नाम के व्यक्ति ने बार–बालाओं का ठुमका लगाते वीडियो अपलोड किया था।

हालांकि जब इस संबंध में प्रिंस राज से जानकारी लिया तो बोला हम वीडियो हटा देते हैं। हमारे दोस्त राकेश कि बहन का शादी समारोह था। वहीं खबर नहीं चलाने का गुहार लगाने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच कर वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!