धूमधाम से मनाई गई 132 वीं जयंती समारोह !

सहरसा: पंकज राज

धूमधाम से मनाई गई 132 वीं जयंती समारोह !

बिहार/सहरसा: भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह सहरसा के भीमराव अंबेडकर चौक पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह के पहले फेज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर डीएम सहित मौजूद सभी लोगों ने माल्यार्पण किया।

इस मौके पर सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मनी, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम,दिलीप कुमार एवं अन्य अधिकारी पुलिस बल सहित सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने शिरकत किया।जयंती समारोह के दूसरे फेज में डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखते हुए कहा की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना था की समाज में शिक्षा पर जोड़ दिया जाए जिससे हमारा समाज शिक्षित बन पाएगा। उन्हीं के बातों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कष्ट में रहने के बावजूद भी बेहतर शिक्षा देने की आवश्यकता है जिससे आने वाले समय में वही बच्चा अपने घर, समाज और देश दुनिया के काम आ सके। तभी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना साकार हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!