फाइलेरिया उन्मूलन हेतु ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की हुई शुरुआत !
मुंगेर: सोनू झा
फाइलेरिया उन्मूलन हेतु ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की हुई शुरुआत !
बिहार/मुंगेर: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिला अधिकारी नवीन कुमार ने फाइलेरिया से पीड़ित सीता देवी को दवा खिलाकर किया।
वही कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 14 दिनों तक आशा एवं सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर 2 वर्ष से ऊपर के लोगों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी, जिससे जिला से फाइलेरिया का उन्मूलन हो सके, इसके लिए जरूरी है सभी लोग डोज़ के अनुसार दवा का सेवन करें।
वही जिले में 14लाख 64 हजार 328 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिले में कुल 713 टीम को लगाया गया है। जिसमें 958 आशा कार्यकर्ता 205 आंगनवाड़ी सेविका सहायिका 263 वॉलिंटियर्स और 73 सुपरवाइजर काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं खानी है।