तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली और काला मीटर लगाने को लेकर एनसीपी ने किया डीएम कार्यालय का घेराव !

मुंगेर: सोनू झा

तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली और काला मीटर लगाने को लेकर एनसीपी ने किया डीएम कार्यालय का घेराव !

बिहार/मुंगेर: चाइनीज कोरोना से तबाह लोगों को प्रतिमाह तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली तथा चाइनीज प्रीपेड मीटर लगाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शहीद स्मारक से एक विशाल जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान एनसीपी कार्यकर्ताओं ने “चाइनीज कोरोना से तबाह लोगों को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह देना होगा”, “चाइनीज प्रीपेड मीटर हटाओ पुराना काला मीटर लगाओ”, “वी मेट चाइना”, “नीतीश कुमार को दुश्मन देश चीन से इतनी मोहब्बत क्यों जवाब दो” आदि नारे लगा रहे थे।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

 

इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि जिस तरह चाइनीज कोरोना लोगों को बरबाद कर दिया है उसी तरह से चाइनीज प्रीपेड मीटर लोगों का जीना हराम कर देगा। जिसके यहां चाइनीज प्रीपेड मीटर लगाया गया है उन लोगों को इसे ना तो उगलते बन रहा है और ना ही निगलते बन रहा है।

एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि अगर चाइनीज प्रीपेड मीटर लगाना इतना ही जरूरी है तो इसे कमिश्नर, डीएम और एसपी सहित सभी सरकारी कार्यालयों एवं आवासों तथा सांसदों और विधायकों के यहां लगाया जाए तथा आम जनता के यहां पुराना काला मीटर लगाया जाय। इसके साथ ही श्री केशरी ने इस प्रीपेड मीटर का सीपीआरआई जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि डीएम कार्यालय के सामने काला मीटर, डिजिटल मीटर और चाइनीज प्रीपेड मीटर में दो-दो हजार वॉट का लोड देकर चौबीस घंटो का डिमॉन्स्ट्रेशन किया जाय। जिससे साबित हो जाएगा कि चाइनीज प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए कितना ख़तरनाक है।

डीएम कार्यालय घेराव के क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी नीरज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों से एनसीपी कार्यकर्ताओं की जोरदार झड़प भी हुई। अंत में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार बैठा को चाइनीज प्रीपेड मीटर लगाने का काम अविलंब नहीं रोकने पर मुंगेर बंद का अल्टीमेटम देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उर्जामंत्री विजेन्द्र कुमार यादव को संबोधित ज्ञापन सौंपकर डीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

मौके पर संयुक्ता कुमारी, सोनी सिन्हा, स्मृति सिंह, आजाद शर्मा, सखीचंद यादव, शंकर यादव, मो० आरज़ू, मो० शाहनवाज़, मो० तनवीर अख्तर, चन्दन गुप्ता, गौरव कुमार, कौशल कुमार, सत्यनारायण साह, बबलु गुप्ता, पप्पू मंडल, अजय सिन्हा, मनोज सिंह, राजेश शर्मा, निरंजन गुप्ता, रतन सिन्हा, मोनी देवी, अंकिता राज, रेखा देवी, ज्योति देवी, देवयंती देवी, रंजीता देवी, आरती देवी, रेणु देवी, रीता देवी, संगीता देवी, बिंदु देवी, प्रमिला देवी, अर्चना देवी, आशा देवी, ललिता देवी एवं अंजनी देवी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता तथा बिजली उपभोक्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!