फोटो खींचने पर शिक्षक को पीटा, मामला दर्ज !

डेस्क

फोटो खींचने पर शिक्षक को पीटा, मामला दर्ज !

बिहार/सुपौल: जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय झखाड़गढ़ मकतब में शिक्षिका की सोई हुई तस्वीर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे संचालन प्रभारी ने खींच लिया तो बबाल मच गया। पहले तो शिक्षिका ने संचालन प्रभारी को खूब खरी-खोटी सुनाई फिर अपने भाई को बुलाकर उसकी जमकर धुनाई करवा दी। जख्मी शिक्षा विभाग का संचालन प्रभारी विभागीय अधिकारी और छातापुर थाना की पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जख्मी पीड़ित शिक्षक मोहम्मद रईस आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन की भांति वह स्कूल के संचालन का कार्यभार देख रहे थे। उसी क्रम में मध्य विद्यालय के वित्तीय प्रभारी एवं प्राथमिक विद्यालय रामपुर सिद्दकी चौक के शिक्षक जनार्दन राम विद्यालय पहुंचे। जांच के क्रम में क्लास 4 में शिक्षिका साजिदा खातून सोती हुई पाई गई। इसकी सूचना पर क्लास रूम में पहुंचे तो शिक्षिका साजदा खातून वर्ग में सो रही थी। हमने आवाज देकर जगाने का प्रयास किया लेकिन शिक्षिका के नहीं जगने पर मोबाइल से उनका सोते हुए फोटो खींच लिया।

तस्वीर लेते ही शिक्षिका की नींद खुल गई। वहीं उसने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए चप्पल से मारने का प्रयास करने लगी। हालांकि शिक्षक के पीछे हटने की वजह से उन्हें चोट नहीं लगी। लेकिन शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए एवं मामले को आपसी समझौते के तहत स्कूल में मामले को सूलझाने का प्रयास किया गया। इसी बीच शिक्षिका ने अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणों की बात को अनसुना कर उनके साथ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग शुरु कर दिया। वही बात बढ़ते देख पीड़ित शिक्षक मामले की जानकारी देने छातापुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देने के लिए बीआरसी निकल गए। लेकिन बीच रास्ते में ही विद्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर पर सड़क पर उस शिक्षिका के दो रिश्तेदारों ने शिक्षक मोहम्मद रईस को रोककर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में शिक्षक मोहम्मद रईस बुरी तरह जख्मी हो गए। जब तक आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट के बाद वेलोग शिक्षक का मोबाइल और बाईक की चाबी भी छीन कर फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जख्मी शिक्षक को छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक ने छातापुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में आरोपी शिक्षिका साजदा खातून से उनके पक्ष जानने का प्रयास किया तो उनके द्वारा तबीयत ठीक नहीं होने की बात कर मामले को टाल दी गई। जबकि छातापुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने बताई कि मामले की जानकारी मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही छातापुर थाना अध्यक्ष राम इकबाल पासवान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!