शहीद जगदेव बाबू के जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया कार्यक्रम आयोजित !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

शहीद जगदेव बाबू के जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया कार्यक्रम आयोजित !

बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम देवी के निज आवास पर गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई।
इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट के मौन रखा और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।


इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष प्रो. कमल यादव ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद महान राजनीतिज्ञ दूरदर्शी थे। शोषित पिछड़ा वर्ग लोगों के आवाज को बुलंद किया। वहीं जिलाध्यक्ष पूनम देवी ने कही कि जगदेव बाबू कई ‘नारे’ पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को दिए। जिस कारण उसे राजनीतिक लड़ाई लड़ने में बल मिला।

जगदेव बाबू ने कहा सौ में नब्बे शोषित हैं, “शोषितों ने ललकारा है, धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है”।
कहा कि उनके विचार से प्रभावित होकर समाज के हर तबके के लोगों ने बाबू जगदेव का साथ दिया। उनके साथ खड़े हुए। आज भी उनकी कही गई बातें प्रासंगिक है। मौके पर मनोज यादव, महेन्द गुप्ता, नरेन्द्र यादव, नूर आलम, भूपेन्द्र मेहता, अनिल सरदार, मित्तन यादव, शिवशंकर यादव, मंटू यादव, डोमनी देवी, सोहगिया देवी, नीलम देवी, गीता देवी, सीना देवी, ओम प्रकाश साह, रेणु देवी सहित कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!