फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा,1 देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार !
सुपौल: अभिषेक कुमार झा
फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा,1 देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार !
बिहार/सुपौल: फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा,1 देशी कट्टा 8 जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार,220 सीसी का पल्सर बाइक भी जब्त, फिल्मी स्टाइल में पल्सर से देता था लूट की घटना को अंजाम,एसपी शैशव यादव ने किया खुलासा। सुपौल के राघोपुर थाना इलाके में महिंद्रा फाइनेंस कर्मी से हुए 36 हजार रुपये के लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट में शामिल सभी 4 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 1 देशी कट्टा 8 जिंदा कारतूस और लूट मे उपयोग होने वाला 220 सीसी का पल्सर बाइक जब्त किया गया है।
ये सभी अपराधी फिल्मी स्टाइल में हाइ स्पीड बाइक से कई लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि राघोपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा का रहने वाला सुशील शर्मा और राजेश्वरी ओपी इलाके का प्रभाष मेहता किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना पाते ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर इन दोनों अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। इन्ही दोनों की निशानदेही पर पुलिस अन्य दो अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके है और इनकी गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है।