घर में घुसकर दो दोस्त ने मुँह में मारी गोली !

डेस्क

घर में घुसकर दो दोस्त ने मुँह में मारी गोली !

बिहार/सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हानियाँ वार्ड 4 में अपने घर में टीवी देख रहे एक किशोर को दो युवकों ने घर में घुसकर मुंह में गोली मार दी, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। गोलीकांड में शामिल एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा दबोच पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि एक आरोपित वहां से भाग निकला।

घटना पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत जोल्हनियां वार्ड नंबर 4 की है। घटना के संबंध में घायल की माता अनिता देवी ने बताया कि मेरा बेटा मिथिलेश कुमार 17 वर्ष दोपहर अपने घर में टीवी देख रहा था कि गांव के ही गोलू कुमार और भूषण कुमार आया और घर मे सो कर टीवी देख रहे मेरे बेटे को गोलू और भूषण दोनों ने मिलकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग जमा हो गए और देखा मिथिलेश कुमार को मुंह में गोली लगी हुई है जिसके बाद आनन फानन में घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए सुपौल भेज दिया। वहीं एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया।घायल किशोर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि गोली मुंह में ही फंसी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस आरोपित गोलू को गिरफ्तार कर थाना ले गई। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि आपस में हथियार दिखाने को लेकर घटना हुई है, घायल युवक की स्थिति ठीक है आगे जांच पड़ताल करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!