जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, गुड सेमेरिटन होंगे सम्मानित !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, गुड सेमेरिटन होंगे सम्मानित !

बिहार/सुपौल: सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल, सिविल सर्जन, अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता (NHAI, RCD एवं RWD), Red Cross के सदस्य तथा स्थानीय नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक के मुख्य निर्णय निम्नवत् हैं :


1. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध नगर थाना, सुपौल एवं नवनियुक्त प्रवर्त्तन अवर निरीक्षकों द्वारा निरंतर सघन जाँच अभियान शहरी क्षेत्रो में भी चलाया जाय तथा सभी पुलिस कर्मी/सभी कार्यालय प्रधान अपने स्तर से सभी कर्मियों को नियमित रूप से हेलमेट पहनने हेतु निदेशित करेगें ।
2. दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता करते यथा अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन के रूप में चिन्हित कर जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में सम्मानित किया जाय।
3. चिन्हित नौका घाटों पर जागरूकता हेतु फ्लैक्स का अधिष्ठापन कराया जाय।
4. वैसे सड़क जो विद्यालयों के समीप है वहाँ विद्यालय प्रारंभ होने से पहले तथा बाद में Rumble Strip या 3D Zebra Crossing का निर्माण कराया जाय ।
5. दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया ताकि Non Hit & Run के मामलों में संबंधित आश्रितों को सरकार के योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। इसके लिए नियमानुसार जाँच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
6. कोशी महासेतु पर खराब लाईट को ठीक कराने हेतु निदेश दिया गया ।


7. सुपौल जिलान्तर्गत सभी हाई स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं Golden Hour में First Aid की जानकारी देने हेतु निदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नवनियुक्त अवर प्रवर्तन निरीक्षक, रेड क्रॉस सोसाईटी एवं मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन द्वारा किया जायेगा तथा सभी विद्यालयों में सड़क जागरूकता संबंधी वॉल पेंटिंग कराने का भी निदेश दिया गया।
8. सभी पेट्रोल पम्प को निदेश दिया गया कि बिना हेलमेट पहने मोटरसाईकिल चालकों के वाहन में पेट्रोल नहीं देंगे।
9. सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रोस्टर बनाकर जागरूकता करने हेतु निदेश दिया गया।
10. NH 57 मधुबनी के तरफ खराब सड़क को ठीक करने हेतु निदेश दिया गया।
11. सुपौल जिला अन्तर्गत एनएच 57 पर दो स्थानों पर सड़क दुर्घटना की स्थिति में ट्रॉमा सेन्टर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार करने का निदेश जिला पदाधिकारी, सुपौल द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!