लोस चुनाव को लेकर तैयारी शुरू !

डेस्क

लोस चुनाव को लेकर तैयारी शुरू !

बिहार/सुपौल: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशासन के द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य शुरू किया जा रहा है, वहीं जातीय आधारित गणना से रोक हटने के बाद प्रपत्र भरने का कार्य तत्काल रूप से पुनः शुरू किया जाएगा, दोनो ही विषयों को लेकर जिले के छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतेष कुमार सिंह ने मुख्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बीएलओ एवं गणना कार्य में जूटे शिक्षकों के साथ बैठक की, बैठक में बीपीआरओ देश कुमार व बीइओ प्रभा कुमारी मौजूद रही।

बीडीओ ने बैठक में जानकारी देते हुए बताए कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर से मतदाता सूची को अपडेट कराया जाना है, सभी बीएलओ मतदाता सूची से मृत व्यक्ति का नाम विलोपित करने, 18 वर्ष (आयुवर्ग) से अधिक के लोगों का नाम जोडने तथा जूटे हुए नाम व पता में त्रुटि का सुधार करने का निर्देश दिया, बीडीओ ने सभी बीएलओ से मतदाता सूची सुधार का कार्य 21 अगस्त तक पुरा करने का निर्देश दिया, वहीं बैठक में बीडीओ ने बिहार जातिय आधारित गणना 2022 के कार्य से रोक हटने की जानकारी दी, कहा कि तत्काल रूप से गणना कार्य आरंभ करते हुए प्रपत्र भरने का कार्य पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें। बैठक में निर्वाचन कार्यालय के हरेंद्र कर्ण सहित गणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!