मनाया गया भीमराव अम्बेडकर जयंती !

डेस्क

मनाया गया भीमराव अम्बेडकर जयंती !

बिहार/सुपौल: भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जंयती किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी में मनाया गया। जिसमें एकेडमी संचालक अरूण कुमार जायसवाल, रंजीत कुमार सानू, आसिफ आदि के द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।

वही एकेडमी संचालक अरूण कुमार ने बच्चों को बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान पूरे विश्व में एक मिशाल है, इसलिए इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही बाबा साहब के सोच और सपनों को आम जनों तक अवगत कराने का काम करेंगे। बाबासाहेब आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया, साथ ही अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध में अभियान की शुरुआत की थी । श्रमिकों से लेकर किसान और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाएं और उनका जम कर समर्थन किया।अंत में जयसवाल ने बच्चों को कहा अंबेडकर जी गरीब घर से आते थे पर आपलोग हरचीज से परिपूर्ण परिवार के बच्चे है, तभी तो अच्छा स्कूल मिला है, अच्छे शिक्षकों का संग मिला है इसलिए इस सुनहरा अवसर को न गंवाकर पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने साथ साथ माता पिता गुरु जनों के नाम को रोशन करें। वही सभी शिक्षकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहां की उनके त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक आसिफ, तरुण झा, डी के झा, रंजीत कुमार, मिलन कुमार, ध्रवेंद गुप्ता, मनोज कुमार जयसवाल, पारस दास,संबोध झा, मैडम तमन्ना, जाहिदा खातून, दीपा मिस, अरुण झा आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!