बुजुर्गों के लिए पांच दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण शुरू !
करजाइन: गौरीश मिश्रा
बुजुर्गों के लिए पांच दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण शुरू !
बिहार/सुपौल: स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा संचालित अस्तित्व परियोजना के तहत बसन्तपुर प्रखंड के संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में पांच दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान बुजुर्ग प्रशिक्षणार्थियों ने कीबोर्ड एवं माउस पर हाथ चलाकर कंप्यूटर व मोबाइल चलाने के बारे में जानकारी ली। संस्था के परियोजना पदाधिकारी ज्योतिष कुमार झा ने बताया कि सुपौल जिला के बसन्तपुर, राघोपुर एवं प्रतापगंज प्रखंड के दर्जनों बुजुर्ग एवं डिजिटल कार्यकर्ताओं के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।इस प्रशिक्षण के माध्यम से मौजूदा समय में पेंशन, आयुष्मान भारत, जीवन प्रमाणपत्र सहित अन्य कार्य जो ऑन लाइन हो रहे हैं, ऐसे कार्य बुजुर्ग खुद से कर लें। इसीलिए इस प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर डिजिटल कार्यकर्ता सहित बुजुर्ग उपस्थित थे।