हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर चढ़ गए थे भगत, राजगुरु और सुखदेव !

सुपौल/भीमपुर:सुमित जयसवाल

हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर चढ़ गए थे भगत, राजगुरु और सुखदेव !

बिहार/सुपौल: शहीद दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और शिवराम राजगुरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा के शांति के लिए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा मौन सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि भारत में शहीदों के सम्मान और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद करने के लिए हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है।शहीद दिवस देश के लिए बहुत खास और भावुक दिन होता है। 23 मार्च को भारत के सपूतों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश के लिए हंसते-हंसते फांसी को गले लगा लिया था। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम करता है।शिक्षक नरेश कुमार निराला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम उम्र में इन वीरों ने देश के आजादी की लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी क्रांति और जोश आज युवाओं की रगों में बहता है। श्री निराला ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह का ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा आज भी काफी प्रसिद्ध है। यह नारा देशवासियों में जोश भरने का काम किया था। उन्होंने कहा कि देश के इन सच्चे सपूतों को दुनिया हमेशा याद रखेगी।शिक्षक निरंजन कुमार और अरबाज आलम ने कहा कि भगतसिंह और सुखदेव के परिवार लायलपुर में पास-पास ही रहने से दोनों वीरों में गहरी दोस्ती थी। यही नहीं दोनों लाहौर नेशनल कॉलेज के छात्र भी थे। सांडर्स हत्याकांड में सुखदेव ने भगत सिंह तथा राजगुरु का साथ दिया था।इस दौरान पांचवीं कक्षा की छात्रा सनवीर कुमारी,अंशु कुमारी, नैना कुमारी, बबीता कुमारी ने सामूहिक रूप से देश भक्ति गीत भी गाई।इस मौके पर विद्यालय में निबंध लेखन और क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और अव्वल स्थान लाने वाले बच्चे को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर शिक्षक फूल कुमारी, नीतू कुमारी, मोहम्मद अमजद अहमद, मोहम्मद अरबाज आलम, बाबूनंद पासवान, उर्मिला देवी, सविता देवी, सनवीर कुमारी, अंकित कुमार, सुबोध कुमार, विक्रम कुमार, अंशु कुमारी, अकलेश कुमार, सत्यम कुमार, गौरव कुमार,ज्योति कुमारी, पार्वती कुमारी, करिश्मा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!