पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में आशा कार्यकर्ता और गर्भवती महिला से बदसुलूकी, हंगामा के बाद प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई की कही बात !

डेस्क

पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में आशा कार्यकर्ता और गर्भवती महिला से बदसुलूकी, हंगामा के बाद प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई की कही बात !

बिहार/सुपौल: मौका था प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाए गए शिविर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जांच का। लेकिन इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों के उपेक्षित व्यवहार को लेकर कई बार हंगामा हो गई।
दरअसल प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी छातापुर में शिविर लगाया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्यां में पहुंचे गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच की गई। आरोप है कि इस दौरान शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गर्भवती महिला और आशा कार्यकर्ता से बदसुलूकी किया गया।

शिविर में दोपहर और शाम दो बार हंगामा करने की बात सामने आई है। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि उससे काउंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी बदसुलूकी किया, वहीं एक गर्भवती महिला का आरोप है कि वो जब जांच के लिए यूरिन लेने परिसर के शौचालय गई तो एक एएनएम ने न सिर्फ उनके साथ बदसुलूकी किया बल्कि उसपर एक बाल्टी पानी भी फेंक दिया।

जिसके बाद इस बात को लेकर हंगामा भी हुआ।
हालांकि सूचना पर पीएचसी प्रभारी डॉ शंकर कुमार पहुंचकर आक्रोशित मरीज और आशा को समझा कर मामला शांत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!