राम जन्म भूमि निधि संग्रह अभियान में किया धन व समय समर्पण का आव्हान !

सुपौल/राघोपुर: विकास आनन्द

राम जन्म भूमि निधि संग्रह अभियान में किया धन व समय समर्पण का आव्हान !

बिहार/सुपौल: श्री राम जन्म भूमि निधि संग्रह अभियान के तहत राघोपुर प्रखंड मुख्यालय सिमराही के होटल आनंद मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बैठक आहुत की गई थी।

sai hospital

इस बैठक में जिला व्यवस्था प्रमुख अमरजीत कुमार ने कहा कि दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है। विद्यार्थि, वानप्रस्थि, सन्यासी, भिक्षु इत्यादि को जीवन यापन हेतु संसाधन उपलब्ध कराना, मंदिर एव तीर्थों मे धर्मशाला तथा अन्य समाजोपोशी स्थानों का निर्माण कराना, सहयोग करना, समाज के श्रीमान्तो का शास्वत स्वभाव रहा है। यह सामाजिक कर्त्तव्य भी माना गया है। इसी प्राचीन परंपरा के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान् श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज से सात्विक दान का आग्रह एव सहयोग का आह्वान करता है।

महासागर पर सेतुबंध के समय गिलहरी की भाँति इस पुनीत यज्ञ मे यथाशक्ति योगदान कर सभी पुण्य के भागी बन सकते हैं। ये कार्यक्रम 15 जनवरी से 29 फरवरी तक पूरे भारतवर्ष मे चलेगा।

इस मौके पर उमेश गुप्ता, अभिनंदन दास, अविनाश राज, विश्वजीत कुमार, कुन्दन विवेक, अरुण जयसवाल, मुकेश यादव, मनीष भगत, प्रशांत आयुष वर्मा, सुमन गुप्ता, मोनू, आकाश एवं अन्य कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे।

One thought on “राम जन्म भूमि निधि संग्रह अभियान में किया धन व समय समर्पण का आव्हान !

  • March 9, 2021 at 6:49 pm
    Permalink

    Jai shri ram 🙏🏻🙏🏻

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!