राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन !

पटना: प्रिया सिंह

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन !

 

बिहार/पटना: भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देशन पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत कंकरबाग पटना स्थित सेंटर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 75 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बालिका के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

कार्यक्रम के दौरान बच्ची के भ्रूण हत्या के रोक पर चर्चाएं हुई, यह भी चर्चा हुआ कि बच्चियां भारत का भविष्य है। आज की बच्ची कल का दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में परिलक्षित होगी और राष्ट्र के विकास में अहम योगदान निभाएगी। चर्चा में महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

कार्यक्रम में किलकारी की निर्देशिका ज्योति परिहार एवं पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पुष्प लता, ब्रह्माकुमारी सेंटर की संगीता बहन सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने इस परिचर्चा में भाग लिया। चर्चा के दौरान देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस आशय की जानकारी सेंटर के भाई सतेंद्र द्वारा दिया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!