सफाई कर्मचारियों ने नियमित वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन !

सहरसा: पंकज राज

सफाई कर्मचारियों ने नियमित वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन !

बिहार/सहरसा: नगर निगम क्षेत्र के सफाई कर्मचारियो ने पिछले तीन महीने के बकाए वेतन भुगतान को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व भी सफाई कर्मियों ने दो महीने के वेतन भुगतान को लेकर नगर उपायुक्त से प्रदर्शन के माध्यम से वेतन भुगतान की मांग की थी। नगर उपायुक्त ने सफाई कर्मियों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया था। वहीं इसके बाद भी बकाए वेतन भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने कचरा उठाव से इंकार करते हुए नगर निगम का मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बंद समर्थकों ने नगर पालिका चौक एवं गंगजला चौक को भी जाम कर दिया। घंटों चली विरोध प्रदर्शन के कारण जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई।सफाई कर्मी तेतरी देवी, राजू मल्लिक, बच्चू मल्लिक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी हड़ताल किया गया था। नगर उप आयुक्त संतोष कुमार के आश्वासन के बाद बंद वापस लिया गया था।

उन्होंने 12 सितंबर तक का समय लिया था। लेकिन अब तक वेतन के बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों की हालत चरमरा गयी है। मौके पर ही नगर उपायुक्त संतोष कुमार ने एक दिन की मोहल्लत बंद समर्थकों से मांगी एवं वेतन भुगतान की बात कही। नगर उप आयुक्त के आश्वासन के बाद यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सहित ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। सफाई कर्मियों ने कहा कि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो आगे सफाई कार्य ठप कर दिया जायेगा। इस बाबत पूछे जाने पर नगर उपायुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। जल्द ही सभी बकाये वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!