साम्यागढ़ पुलिस द्वारा चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, तीन गिरफ्तार !
पटना: प्रिया सिंह
साम्यागढ़ पुलिस द्वारा चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, तीन गिरफ्तार !
बिहार/पटना: साम्यागढ़ थाना क्षेत्र से चोरी हुए टैक्टर को बरामद करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी बाढ़ अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 28.01.2022 को समय करीब 1:00 बजे रात्रि में थानाध्यक्ष साम्यागढ़ को सुरेश साव सा०-नारायणपुर थाना साम्यागढ़ जिला पटना के ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-BR01GJ-8701 की चोरी की सूचना मिली।
प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्क्षण आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बिंद थाना क्षेत्र से समय करीब 02.30 बजे रंजना पेट्रोलियम के सामने पक्की सड़क से चोरी की गई ट्रैक्टर नंबर BR01GJ-8701 हॉलर मशीन (धान कुट्टी) को बरामद करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मी क्रमशः 01.दीपक कुमार उम्र 25 वर्ष पे०-पप्पू यादव सा०-वार्ड नम्बर०-17 आजाद नगर चौक थाना जिला लखीसराय 02.मंटू यादव उम्र 40 वर्ष पे-स्व० शिव यादव ग्राम मसोमा थाना भदौर जिला पटना 03.मोनू यादव उम्र करीब 35 वर्ष पे०-सावो यादव ग्राम मालपुर थाना घोसवरी जिला पटना की गिरफ्तारी की गई है।
इस संदर्भ में घोसवरी (साम्यागढ़ ओ०पी०) थाना कांड संख्या-15/22 दिनांक 28.01.2022 धारा-379/414 भा०द०वि० दर्ज की गई है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार थानाध्यक्ष साम्यागढ़ एवं उनकी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी कर ली गई है।