आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के मुद्दे पर बाढ़ में छात्रों ने किया रेल चक्का जाम !

पटना: प्रिया सिंह

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के मुद्दे पर बाढ़ में छात्रों ने किया रेल चक्का जाम !

 

बिहार/पटना: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर तथा उसमें संशोधन करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर आ गए। बाढ़ के एनएच 31 पर पहले तो छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

लगभग साढ़े चार घंटे तक रेलवे ट्रैक पर उतर कर ट्रेन को रोके रखा। बाढ़ रेल प्रशासन छात्रों को काबू करने में बेबस नजर आई। तत्पश्चात दी गई सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस बल बाढ़ स्टेशन पहुंचकर आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश की।

काफी देर तक पुलिस छात्रों को समझाती रही, परंतु छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। समझाने-बुझाने के बाद भी वे ट्रैक पर अड़े रहे। अंततः 2:00 बजे के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके उपरांत ट्रैक खाली करवाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!