सरकार मुहैया कराएं प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये और 50 किलोग्राम अनाज : राष्ट्रीय अध्यक्ष

डेस्क

सरकार मुहैया कराएं प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये और 50 किलोग्राम अनाज : राष्ट्रीय अध्यक्ष

बिहार: राज्य सरकार गृह विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार राज्य सरकार सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान और स्कूल को 18 अप्रैल 2021 तक बंद रखने का दिशा निर्देश दिया है।

इस आदेश के आलोक में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शामायल अहमद ने कहा है कि सभी शैक्षणिक संस्थान और प्राइवेट स्कूल को अगर बंद किया गया है तो इस स्थिति में बिहार सरकार से यह अपेक्षा है की वे इन विद्यालयों और प्राइवेट स्कूल्स में कार्यरत सभी कर्मचारी को प्रति महीना दस हजार रुपए और 50 किलोग्राम अनाज देने की अविलंब व्यवस्था करें। क्योंकि बीते साल में बंद पड़े रहने के कारण सभी विद्यालय संचालक दिवालिया हो चुके हैं और किसी के भी पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने की व्यवस्था नहीं है।

ऐसी स्थिति में सरकार को सोचना चाहिए कि इनके परिवार का गुजारा कैसे होगा ?

सीरज कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता सुपौल

राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस मांग का समर्थन करते हुए संगठन के सुपौल जिला प्रवक्ता सह जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी प्राइवेट स्कूल्स के प्राचार्य एवं व्यवस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष के मांग का समर्थन करते हैं।

समर्थन करने वालों में जिला अध्यक्ष फैयाज आलम, उपाध्यक्ष तुलाकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बंटी जी ,कोषाध्यक्ष उपेंद्र नारायण सहनोगिया, सुपौल जिला प्रवक्ता सीरज कुमार श्रीवास्तव, सचिव अशोक अगपति, उमेश कुमार, दीपक कुमार, हेम नारायण, अमित झा, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार, विक्रम झा,संजय जी ,रूपा मिश्रा, बसन्त पुर प्रखण्ड अध्यक्ष जे पी पांडे सहित जिला के सभी प्राचार्य एवं व्यवस्थापक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!