शराब के नशे में चार बराती गिरफ्तार !

सुपौल/जदिया: श्रवण चौधरी

शराब के नशे में चार बराती गिरफ्तार !

 

बिहार/सुपौल: जदिया पुलिस ने मंगलवार को एक बराती को ले जा रही बस को रोक कर तलासी ली तो चार शराबी नशे की हालत मे मिले। एसडीएम एस जेड हसन की निगरानी मे घंटो चली जांच पड़ताल से लोगों मे हडकंप मच गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

बताया जा रहा है कि पशिचम बंगाल के दार्जिलिंग से एक बरात मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर आई थी। मंगलवार को बरात वापस लौट रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ आशंका हुई तो जदिया हाई स्कूल के पास बस को रोक कर तलासी ली गई। बस पर 60से भी अधिक महिला, पुरूष और बच्चे बराती मौजूद थे।

ब्रेथ ऐनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद चार बरातियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बस मे रखे सामानो की भी तलाशी ली। तलाशी मे एक बेग से अंग्रेजी शराब की एक बोतल मे एक सौ एम एल अंग्रेजी शराब मिलीं।

एसडीएम शेख जेड हसन ने बताया कि जांच मे चार लोग को शराब पीने की पुष्टि हुई। थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर चारो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!