शिलान्यास के क्रम में उचित सम्मान नहीं मिलने पर नाराज दिखे स्थानीय जनप्रतिनिधि !
पटना: प्रिया सिंह
शिलान्यास के क्रम में उचित सम्मान नहीं मिलने पर नाराज दिखे स्थानीय जनप्रतिनिधि !
बिहार/पटना: अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के करजान गांव स्थित छठ घाट ठंठा नदी के किनारे बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथमलगोला के नए भवन निर्माण हेतु आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के क्रम में स्थानीय मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिलने से कई ग्रामीण नाराज दिखे और मीडिया के माध्यम से अपनी बात स्थानीय विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू तक पहुंचाने की बात कही।
इस संबंध में करजान पंचायत की मुखिया आरती कुमारी की प्रतिनिधि वसुंधरा सिंह सहित कई ने बताया की माननीय विधायक के निजी सहायक द्वारा कार्यक्रम की सूचना दी गई थी। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरांत स्थानीय प्रतिनिधियों को उनके कार्यकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया गया।
उन्होंने बताया की विधायक जी द्वारा आज किया गया शिलान्यास कार्यक्रम करजान पंचायत ही नहीं बल्कि इस पूरे प्रखंड क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णअक्षरों में अंकित किया जाएगा।
जिसका हम सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में की गई अनदेखी की कड़ी शब्दों में निंदा करते है।