सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक !

पटना: प्रिया सिंह

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक !

 

बिहार/पटना: अथमलगोला प्रखंड के करजान पंचायत अंतर्गत छठ घाट ठंठा नदी के किनारे आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के तौर पर विकास की गंगा बहाना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में विकास की गंगा बह रही है।खासकर बाढ़ से उनके साथ ही मेरा भी लगाव रहा है। इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अथमलगोला के नए भवन निर्माण हेतु चिन्हित स्थल पर भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्य पूर्ण करने पहुंचे विधायक का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी स्थल पर अथमलगोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय,खेलकूद स्टेडियम, 10+2 विद्यालय सह छात्रावास सहित कई योजनाएं प्रक्रियाधीन है। जो जल्द ही धरातल पर मूर्त रूप में नजर आएगी।इस जगह के समीप से गुजरने वाले फोरलेन के सहायक सड़क से जोड़ कर भविष्य में और ज्यादा विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारा संकल्प है।इस जगह पर सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध होंने के कारण विभिन्न योजनाएं धरातल पर लाई जा रही है।इसमे क्षेत्रवाद की कोई बात नही।

कार्यक्रम को अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय, अंचलाधिकारी भाष्कर कुमार मंडल सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!