शिविर लगाकर किया सहायक उपकरणों का वितरण !
करजाइन: गौरीश मिश्रा
शिविर लगाकर किया सहायक उपकरणों का वितरण !
बिहार/सुपौल : स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा संचालित सुगम्या परियोजना के अंतर्गत शिविर लगाकर बुजुर्गों को सहायक उपकरणों का वितरण संस्था के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार झा एवं शिवचरण तोमर के द्वारा किया गया।
संस्था के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार झा ने बताया कि प्रतापगंज, राघोपुर, बसन्तपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के शारीरिक रूप से लाचार 26 निःसहाय एवं गरीब बुजुर्गों के बीच शिविर लगाकर विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि नौ बुजुर्गों को व्हील चेयर, पांच को वॉकर, एक को ट्राईपॉड एवं 11 बुजुर्गों को छड़ी दिया गया।
वहीं इन उपकरणों के मिलने के बाद बुजुर्गों में खुशी देखी गई। बुजुर्गों ने बताया कि इस उपकरण से उसे खासी सहूलियत मिलेगी। शिविर के संचालन में संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मिश्र, जितेंद्र झा, रामनारायण पासवान, दिनेश ठाकुर, शत्रुघ्न शर्मा, नूर आलम, प्रकाश कुमार, मु. हाशिम सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।