शिविर में ग्रामीणों को लगाए कोरोना का टीका !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

शिविर में ग्रामीणों को लगाए कोरोना का टीका !

बिहार/सुपौल : स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में पीएचसी राघोपुर के द्वारा एचएसबीसी के सहयोग से उपस्वास्थ्य केंद्र परमानंदपुर एवं बजरंग भारत गैस एजेंसी के गोसपुर शाखा के प्रांगण में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

शिविर में एएनएम कुमारी कृपासीना एवं एनएम निधि कुमारी ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना का प्रथम एवं दूसरा डोज दिए। शिविर के संचालन में संस्था के परियोजना समन्वयक प्रभाष कुमार झा, कार्यकर्ता राजकुमार मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता अभिलाष झा का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!