शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धापूर्वक याद किये गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव !

डेस्क

शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धापूर्वक याद किये गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव !

बिहार/सुपौल: पूरा देश आज शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। यह दिन भारत के लिए बहुत खास है। आज ही के दिन स्वतंत्रता की लड़ाई में भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसकर फांसी की सजा को गले लगाया था।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

जी हां, हम बात कर रहे हैं शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत की। दरअसल, भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान निभाने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज ही के दिन यानी 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने फांसी की सजा सुनाई थी। इन तीनों ने बहुत कम उम्र में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। इन तीनों की याद में और इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ही आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज सरकारी और निजी विद्यालय में शिक्षकों और छात्र-छात्राएं ने शहीद हुए तीनों नौजवानों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके पदचिह्नों पर चलने और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात दोहराई। सुपौल के माॅडल प्राथमिक विद्यालय केवला के शिक्षकों और बच्चों ने शहीद दिवस पर मौन धारण कर तीनों नौजवानों के शहादत को याद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!