ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली के लिए मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन !
पटना: प्रिया सिंह
ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली के लिए मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन !
बिहार/पटना: पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के अथमलगोला स्टेशन पर क्षेत्रीय लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अनुशंसा के आलोक में,कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेन संख्या 18625 /26 कोशी एक्सप्रेस, 13235 /36 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, 13287 /88 दुर्ग राजेन्द्रनगर व 18622/21 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव यथावत पुनर्बहाल करने के संबंध में सोमवार को बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के एक प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय दानापुर में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार से मुलाकात व ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को दुहराया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के सदस्य निरंजन कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से उपयुक्त ट्रेनों के ठहराव को पुनर्बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि आपके ही कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बड़हिया में 05 जोडी़ ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली सुनिश्चित हुई थी।
मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि माननीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (मुंगेर लोकसभा बिहार) के अनुशंसा के आलोक में अथमलगोला स्टेशन पर उपयुक्त ट्रेनों के ठहराव को पुनर्बहाल करने हेतू पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर व रेलवे बोर्ड से बात कर जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मौके पर प्रतिनिधि मंडल में अथमलगोला रेलवे स्टेशन परिसर दुर्गा मंदिर के आचार्य विकास पाठक व स्थानीय शशिकांत कुमार मौजूद थे।