उत्पाद विभाग ने मिनी चुलाई शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कारोबारी फरार !

मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार

उत्पाद विभाग ने मिनी चुलाई शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कारोबारी फरार !

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार और निरंतर अभियान चलाकर शराब और शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर तत्परता दिख रही है और उत्पाद विभाग की टीम को इसमें काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हो रही है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इसी क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब में कुछ लोग अवैध चुलाई शराब का निर्माण कर बिक्री करते हैं सूचना के उपरांत उत्पाद विभाग के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। वही टीम ने शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में उत्पाद सब इंस्पेक्टर भोले शंकर साथ में सशस्त्र बल सहित उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की। जहां से लगभग 30 लीटर चुलाई शराब और भारी मात्रा में चुलाई शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई जिसे छापेमारी के क्रम में नष्ट कर दिया गया वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा।

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी ने बताया की अहियापुर थाना अंतर्गत शेखपुर ढाब बूढ़ी गण्डक नदी किनारे शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में भोलेशंकर कुमार के सहयोग से छापामारी कर एक चुलाई शराब फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया। छापेमारी दल को देख कर दो अभियुक्त नवीन सहनी और सत्यनारायण सहनी भागने में सफल रहा। घटना स्थल से 48 लीटर चुलाई शराब,जावा गुड़ 350 लीटर,गैस सिलेंडर ,चूल्हा इत्यादि जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!