174 पंचायतों में चुनाव को ले बनाए गए हैं 2506 मतदान केंद्र, 1398548 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

174 पंचायतों में चुनाव को ले बनाए गए हैं 2506 मतदान केंद्र, 1398548 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग !

12 कैदियों को जेल बदर तथा एक के विरुद्ध जमानत रद्द करने का भेजा गया है प्रस्ताव

बिहार/सुपौल: पंचायत चुनाव को ले बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पंचायत चुनाव को ले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में 174 पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित है। जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया के 174, पंचायत समिति सदस्य 244, जिला परिषद के 25, ग्राम पंचायत के सदस्यों के 2427, ग्राम कचहरी सरपंच के 174 तथा पंच के 2427 पद शामिल हैं।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इन सभी पदों के लिए जिले में 10 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। आयोग द्वारा मतदान को ले जो कार्यक्रम घोषित किया गया है, उसमें आयोग द्वारा घोषित द्वितीय चरण जिले का प्रथम चरण होगा। पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए जिला स्तर पर 16 अलग-अलग कोषांग का गठन किया गया है। इसी तरह अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी कोषांगों का गठन किया गया है।

इसके अलावा मतदान के दौरान प्राप्त शिकायतों के निष्पादन को प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। जहां शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को ले मतदान केंद्रों पर स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिले के सभी 174 पंचायतों में चुनाव को ले 2506 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर 13,98,548 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिसमें 07 लाख 26 हजार 447 पुरुष, 6 लाख 72 हजार 73 महिला तथा 28 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। जिसमें बसंतपुर प्रखंड में 117172, निर्मली में 51969, मरौना में 94335, सुपौल में 196670, पिपरा में 135332, किशनपुर में 107678, सरायगढ़ भपटियाही में 83088, राघोपुर के 147327, प्रतापगंज में 71494, छातापुर में 179098 तथा त्रिवेणीगंज में 214385 मतदाता शामिल हैं।

जिले में जो 2506 मतदान केंद्र बनाए गए हैं उसमें प्रतापगंज प्रखंड में 129, छातापुर में 330, राघोपुर में 237, बसंतपुर में 209, पिपरा में 225, त्रिवेणीगंज में 323, सरायगढ़ भपटियाही में 161, किशनपुर में 218, निर्मली में 101, मरौना में 180 तथा सुपौल के 393 मतदान केंद्र शामिल हैं।

सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को ले पुलिस प्रशासन सजग है। चुनाव के मद्देनजर अभी तक दप्रस 107 के तहत 971 लोगों पर कार्रवाई की गई है। सीसीए 12 के तहत दो तथा सीसीए 3 के तहत पंचायत के 65 लोगों का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा कारा में बंद 12 कैदियों को जेल बदर तथा एक के विरुद्ध जमानत रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस ने चार हथियार और दो गोली भी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!