अब कोशी में नौका विहार का होगा दीदार !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

अब कोशी में नौका विहार का होगा दीदार !

बिहार/सुपौल: कोशी नदी में नौका विहार का आनंद लेने वाले लोगों के लिए इको टूरिज्म के तहत वन एवं पर्यावरण विभाग ने अनूठी सौगात दी है। इसके तहत रविवार को कोशी तटबंध पर स्थित सिमरी के नजदीक 20.50 किलोमीटर स्पर के समीप से कोशी सफारी का शुभारंभ किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

जिला वन पदाधिकारी सुनील कुमार शरण ने कोशी में पहले सफर के लिए लोगों को लेकर निकली नौका को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिले के विभिन्न भागों से पहुंचे लोगों के साथ वन विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के साथ नौका पर सवार होकर निकली।

अब कोशी नदी में नौका के माध्यम से अटखेलियां करने वाले लोगों को 500 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। 500 रुपये देकर पंजीयन कराने के बाद उन्हें कोशी में सफर के लिए ले जाया जाएगा। करीब चार-पांच घंटे के सफर के दौरान विभाग के द्वारा सफर कर रहे लोगों को कोशी के गर्भ में बसे गांवों के नजदीक परम्परागत भोजन भी कराया जाएगा। इधर कोशी नदी में नौका विहार की शुरुआत को देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे तथा सफर को निकले लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!