अथमलगोला में राष्ट्रभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित !
पटना: प्रिया सिंह
अथमलगोला में राष्ट्रभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित !
बिहार/पटना: अथमलगोला में ज्ञानपीठ ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में आज कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत का गायन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। तिरंगा झंडा के साथ राष्ट्रभक्ति गीत गायन में प्रथम स्थान अयांश रंजन ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान टार्जन पासवान तथा तीसरा स्थान मोहित राज ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में बच्चों को गीत की प्रस्तुति तिरंगे झंडे के साथ करनी थी। बच्चों के जोश और जज्बे को देख सबों ने बहुत प्रशंसा की। कोरोना काल में जब शिक्षण संस्थाएं बंद हैं तो सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए भावनात्मक कार्यक्रम बहुत प्रेरणा देते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षकों ने रूचि पूर्वक इस कार्यक्रम का संयोजन और संपादन कराया।
विद्यालय के निदेशक एवं व्यवस्थापक प्रोफ़ेसर साधु शरण सिंह सुमन ने बच्चों को पुरस्कार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। बच्चों में स्मरण शक्ति के विकास के कुछ योग के प्रयोग भी बताए गए।