बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण !

डेस्क

बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण !

बिहार/सुपौल: समाहरणालय परिसर में सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार, तथा मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल द्वारा 19 बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। उक्त मौके पर आलोक कुमार भारती, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सुपौल द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 209 दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल हेतु आवेदन अनुमोदित किया गया है।

प्रथम चरण में कुल 62 साइकिल प्राप्त हुआ, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर साइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि ऐसे दिव्यांगजन का आवेदन स्वीकृत किया जाता है जिनकी दिव्यांगता 60% या उससे अधिक हो। दिव्यांगजन द्वारा बैटरी साइकिल हेतु आवेदन समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन के उपरांत स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा योग्य लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया जाता है। स्वीकृत कर अनुमोदित किया जाता है। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी भास्कर काश्यप , विवेक कुमार, बबलु पासवान, सुधीर मंडल, संतोष कुमार तथा अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!