बिहार सरकार के मंत्री ने खुद अपने हाथों से खाद्यान का किया वितरण !

abhishek kumar shingh

सुपौल/राघोपुर: सुरेश कुमार सिंह

बिहार सरकार के मंत्री ने खुद अपने हाथों से खाद्यान का किया वितरण !

बिहार/सुपौल: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2.0 के तहत मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बब्लू’ ने सिमराही बाजार पहुंचकर दर्जनों लाभुकों के बीच स्वयं अपने हाथों से खाद्यान्न का वितरण किया। उक्त खाद्यान वितरण को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने लाभुकों को अन्न राशन का झोला प्रदान करते हुए उक्त योजना की सराहना की।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत मे कोई भी गरीब भूखा पेट न सोए। इसलिए कोरोना महामारी के दौरान लगातार दो साल केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए मुफ्त राशन का व्यवस्था किया गया है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों गरीब महिलाओं के बीच राशन किट का वितरण किया गया।

वहीं छातापुर विधानसभा प्रभारी सह सिमराही के पूर्व मुखिया प्रो बैद्यनाथ भगत ने सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर मंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखा, साथ ही उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इस क्षेत्र में एक पार्क की व्यवस्था किया जाय। जिस पर मंत्री श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर जल्द ही पार्क बनाया जाएगा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बैधनाथ प्रसाद भगत ने किया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, सिमराही के पूर्व मुखिया सह छातापुर विधानसभा प्रभारी प्रो बैद्यनाथ भगत, महामंत्री सुरेश कुमार सुमन, एमओ रोशन कुमार, सियाराम भगत, सुमन चंद, उमेश गुप्ता, मयंक गुप्ता, अमित भगत, डीलर नरेंद्र यादव, निरंजन प्रधान, नंद कुमार साह, मयंक वर्मा, कुंदन, विवेक, नंदकिशोर साह, इंदु भूषण साह, बम्बेश्वर कुमर, आयुष वर्मा, मोनू कर्ण, शिवशंकर पांडेय, नागेंद्र सिंह, रमण झा, मजहर आलम, रमेश मंडल ,सिमराही वार्ड अध्यक्ष रंजू देवी ,ओम प्रकाश साह, रीता देवी, बेचनी देवी ,रीना देवी, बिंदा देवी ,रूपा देवी, प्रियंका देवी, गुलाब देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और लाभुक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!