बिजली का करंट लगने से SSB के 3 जवान की मौत, 9 की हालत नाजुक, 4 को बेहतर ईलाज के लिए किया गया रेफर !
सुपौल: आशीष कुमार सिंह
बिजली का करंट लगने से SSB के 3 जवान की मौत, 9 की हालत नाजुक, 4 को बेहतर ईलाज के लिए किया गया रेफर !
बिहार/सुपौल: जिले के बीरपुर स्थित एसएसबी 45 वीं बटालियन कैंप में करंट लगने से 3 जवानों की मौत हो गयी है। वही 9 जवान गंभीर रुप से जख्मी है। जिनमें 4 की हालत नाजूक बनी हुई है। जिन्हे बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
सशस्त्र सीमा बल में नियुक्त होकर सुपौल के वीरपुर में सभी जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे कि ट्रेनिंग के दौरान टेंट को सिफ्ट करने के क्रम में हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आ गये।जिसमें 3 जवान की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी जवानों को एसएसबी के द्वारा आनन- फानन में बीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां 4 जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद एसएसबी के अधिकारी इस घटना के बाबत कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। लेकिन मकर संक्रांति के दिन इस हादसे ने देश को झकझोर दिया है।