सूर्य नमस्कार, योगाभ्यास, स्वच्छता श्रमदान, नुक्कड़ नाटक और कोविड 19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !

पटना: प्रिया सिंह

सूर्य नमस्कार, योगाभ्यास, स्वच्छता श्रमदान, नुक्कड़ नाटक और कोविड 19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !

बिहार/सुपौल: आजादी के अमृत महोत्सव पर नेहरू युवा केंद्र पटना और नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास का आयोजन किया गया l इसके साथ ही महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं श्रमदान जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत टीकाकरण, मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए युवाओं द्वारा विविध कार्यक्रम संचालित किया गया । मोकामा घाट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंपस एवं शौर्य वन गंगा घाट पर योगाचार्य राम गोपाल जी द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास के विभिन्न आयामों पर विधिवत योग कराया गया।

इस दौरान सूर्य नमस्कार के विभिन्न योगाभ्यास पर विशेष रूप से जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया l मोकामा स्थित तपस्वी स्थान घाट, गंगोत्री घाट, महादेवस्थान घाट पर भी श्री नमस्कार और योगाभ्यास कराया गया। मोकामा के मुरारपुर, दरियापुर में स्वच्छता श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक के साथ सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी के नेतृत्व में किया गया l कार्यक्रम का आयोजन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार के निर्देशन में किया गया ।

पटना सदर प्रखंड अंतर्गत सामाजिक उत्थान द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास, स्वच्छता श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम के साथ कोविड-19 जागरूकता अभियान एलसीटी घाट, कुर्जी घाट और मखदुमपुर घाट पर किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवा एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार ने कार्यक्रम की अगुवाई की ।

नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने बताया कि पटना जिला के 10 चयनित प्रखंडों में सूर्य नमस्कार योगाभ्यास, कोविड-19 जागरूकता अभियान, श्रमदान स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेरणा विजय, रवि प्रकाश, प्रियरंजन सिंह, चंदन कुमार, निक्की शर्मा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों में अमन स्वर्णिम, धनंजय कुमार, कुणाल कुमार, गुलशन कुमार और सूर्य नमस्कार योगाभ्यास में धनंजय राज शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!