बुजुर्गों के लिए शिविर का आयोजन !
करजाइन: गौरीश मिश्रा
बुजुर्गों के लिए शिविर का आयोजन !
बिहार/सुपौल : बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के अंतर्गत बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ाव के लिए निर्मली, बलुआ, रतनपुर, परमानंदपुर, गोविंदपुर आदि पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सैकड़ों बुजुर्गों का निःशुल्क जीवन प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं।
संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि निर्मली, बलुआ, रतनपुर, परमानंदपुर, गोविंदपुर आदि पंचायतों में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग, बेड रेस्ट बुजुर्ग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए उनके घर पर जाकर उनको इस योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों बुजुर्गों को शिविर के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगे भी सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित बुजुर्गों की खोजकर उनका भी जुड़ाव किया जाएगा। शिविर के संचालन में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।