कार और बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर, एक की मौत दो घायल !
सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह
कार और बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर, एक की मौत दो घायल !
बिहार/सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही एनएच 57 के चकला गांव के समीप शनिवार की रात एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं अन्य दो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी अनुसार सिमराही पंचायत के वार्ड 4 निवासी नरेन्द्र लाल दास (46) अपने बाइक बीआर 50/43 डी 4274 से अपने रिस्ते के भतीजा और भतीजी के साथ प्रतापगंज की ओर जा रहे थे। इसी बीच उल्टी दिशा में सामने से आ रही तेज गति से एक काले रंग की कार बीआर 06 सी क्यू 4505 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार डुमरी लालपुर निवासी सूरज कुमार (21) और रूबी कुमारी (16) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इधर, टक्कर की आवाज सुनकर पहुँचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राघोपुर पुलिस द्वारा घायलों को रेफ़रल अस्पताल लाया गया। जहां लोगों ने तीनों घायलों को रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां उनका ईलाज होने की जानकारी मिल रही है।
मामले में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है। वहीं कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। कार सीतामढ़ी जिले की बताई जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
उधर, घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।