डाक बंगला में होगा उपेंद्र कुशवाहा का जन संवाद कार्यक्रम !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

 

डाक बंगला में होगा उपेंद्र कुशवाहा का जन संवाद कार्यक्रम !

 

बिहार/सुपौल: राघोपुर स्थित डाक बंगला परिसर में आगामी 16 सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने सोमवार के दिन भपटियाही स्थित सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक की गई।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुभाष कुमार, रामचंद्र मंडल, गौतम कुमार, अनंत लाल मंडल, शिवनंदन मुखिया, युवा प्रखंड अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, लाल बहादुर मेहता, शिवराम यादव, सूर्यनारायण मेहता, देवनारायण मंडल, दीपक कुमार, दयाराम मंडल, सीताराम मंडल, देव नारायण यादव व

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

प्रयाग शर्मा, नंदलाल मुखिया, राजदेव यादव, विमल कुमार सिंह, कारी राम, रीता देवी, अयोधी राम, ज्ञानदेव मेहता, शिवनारायण मेहता, प्रभात रंजन पौरव, जयप्रकाश मंडल, बौकू शर्मा, सहदेव मेहता, मुरली मेहता, उमेश प्रसाद मंडल, संजय कुमार राम, कामेश्वर मंडल, अजय कुमार, सदानंद यादव, सूर्य नारायण ठाकुर, इंद्र नारायण मुखिया, नंदलाल मुखिया, मोहम्मद हारुन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 16 सितंबर को राघोपुर के डाक बंगला में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार का काम तेज गति से करेंगे ताकि वहां अधिक से अधिक लोग पहुंच सके। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष बैठक कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दें।

बैठक में फैसला लिया गया कि निर्मली विधानसभा के कोने-कोने से लोग जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से काम करेंगे। बैठक में कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया तथा कहा सभी लोग आज से ही 16 सितंबर के जनसंवाद कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!