दर्जनों कार्टून शराब बरामद, कारोबारी फरार, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
दर्जनों कार्टून शराब बरामद, कारोबारी फरार, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई !
बिहार/मुजफ्फरपुर: जिले में उत्पाद विभाग की टीम निरंतर अभियान चलाकर शराब और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर तत्पर नजर आ रही है और इसमें काफी हद तक उत्पाद विभाग की टीम को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध विदेशी शराब का खेप मंगवा कर शराब का कारोबार करने में लगे हैं। सूचना उपरांत उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में SI रवि शंकर कुमार साथ में अन्य टीम ने मिल के उक्त जगह जाकर छापेमारी की जहां से उत्पाद विभाग की टीम को 96 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहे।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि दिनांक- 31/08/21 को अधीक्षक मद्यनिषेध मुजफ्फपुर के निर्देशानुसार निरीक्षक मद्यनिषेध अभिनव कुमार के नेतृत्व में SI कुमार रविशंकर एवं राजेश कुमार के साथ अधीनस्थ कर्मियों प्रतिनियुक्त सशत्र बल के साथ कांटी थाना अंतर्गत रामपुर साह प्राथमिक स्कूल के सामने सड़क पर उतारे गए ।
झारखंड राज्य में विक्री के लिए विदेश शराब rich N Rare ब्रांड का 96 पेटी बरामद किया गया। घटना स्थल से अभियुक्त भागने में सफल रहा।कुल दो कारोबारी पर फरार अभियोग दर्ज किया गया है।