गोलीकांड के शिकार पत्रकार बिमल कुमार यादव को प्रेस क्लब राघोपुर के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि !

ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट

 

गोलीकांड के शिकार पत्रकार बिमल कुमार यादव को प्रेस क्लब राघोपुर के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि !

 

बिहार/सुपौल: बेखौफ अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या के शिकार अररिया रानीगंज के दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव के मामले को लेकर पूरे देश का पत्रकार समाज मर्माहत है। इसी घटना को लेकर हर जगह सरकार और प्रशासन के क्रियाकलाप को लेकर किरकिरी हो रही है। राज्य और देश के मीडिया जगत के लोग इस बात को लेकर चिंतित है कि वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। इसी को मद्देनजर राघोपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा कर विचार बैठक आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार विमल कुमार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण रहकर कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए दैनिक जागरण के पत्रकार रौशन कुमार और विकास आनन्द ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रह गया है।

बताया कि अक्सर अपराधियों द्वारा पत्रकार के हत्या की सूचना प्राप्त होती रहती है। बताया कि सरकार को पत्रकार के सुरक्षा को लेकर कानून लाने की आवश्यकता है। पत्रकार सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि इस तरह पत्रकार की हत्या होता रहा तो देश का लोकतंत्र खतरा में पर जएगा। चारों तरफ अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा, क्योकि आम लोगों के हक की आवाज उठाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाया जा रहा है। इस मौके पर पत्रकार अभयानंद कुमार दीपक, आशुतोष कुमार झा, रामचंद्र मेहता, ब्रजेश कुमार, अरुण जायसवाल, रंजीत कुमार, दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य ने दिवंगत पत्रकार के आत्मा के शान्ति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!