हाई वोल्टेज तार को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !
सुपौल: सुनील कुमार
हाई वोल्टेज तार को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !
बिहार/सुपौल: जिले के बसंतपुर प्रखंड के हृदयनगर गांव के लोगों ने हाई वोल्टेज तार से हादसा की आशंका जाहिर करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही हाई टेंशन तार को हटवाने की मांग की।
दरअसल आपको बता दें कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत हृदयनगर गांव के वार्ड 7 होकर गुजड़ने वाली 11 हजार हाई वोल्टेज तार को हटाने को लेकर यहां के लोगो ने कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर हटाने की मांग किया है।
लेकिन बिजली विभाग के द्वारा बार-बार टालमटोल किये जाने को लेकर रविवार को हृदय नगर पेट्रोल पंप के सामने आमलोगो ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तार हटाने का मांग किया। इस दौरान लोगो ने कहा कि बीते दिनों ऐसे ही हाई वोल्टेज की तार की चपेट आने से 3 SSB जवानों की जान जा चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों ने हादसा की आशंका के मद्देनजर बिजली विभाग से तार हटवाने की मांग की ताकि जान माल की सुरक्षा हो सके।