जिलाधिकारी ने किए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का समीक्षात्मक बैठक !

डेस्क

जिलाधिकारी ने किए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का समीक्षात्मक बैठक !

बिहार/सुपौल: जिला समाहरणालय स्थित सभागार भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत निर्माणाधीन WPU का निर्माण पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। 2021-22 एवं 2022-23 के अतिरिक्त पंचायतों में WPU निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का भी निदेश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के वैसे पंचायत जहां SWM हेतू सामग्री की खरीदारी हो चुकी है डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है वहां उद्घाटन करते हुए कार्य प्रारंभ करेंगे।

उन्होंने कहा कि पांच प्रखंडों में जहां प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है, उसे संचालन एवं मार्केट लिंकेज हेतु निदेशित किया गया। शौचालय निर्माण उपरांत नियमित रुप से जियो टैगिंग एवं प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निदेश भी दिया गया। LWM हेतु निर्माणाधीन एवं कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, लक्ष्य के अनुरुप सामुदायिक स्वच्छता गड्ढा एवं आवश्यकता अनुरूप जैक्शन चेंबर इत्यादि निर्माण करते हुए संबंधित परिवारों को संबद्ध करते हुए LWM का कार्य करने हेतु सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को नरेगा सॉफ्ट पर कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्णता में प्रदर्शित अंतर को एक सप्ताह के अंदर समाप्त करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी निबंधित जॉब कार्डधाड़ियों का आधार सीडिंग करने का निदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सुपौल, प्रभारी निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!