जिलाधिकारी ने किए स्वास्थ्य विभागीय समीक्षा बैठक, दिए निर्देश !

डेस्क

जिलाधिकारी ने किए स्वास्थ्य विभागीय समीक्षा बैठक, दिए निर्देश !

बिहार/सुपौल: सुपौल समाहरणालय स्थित सभागार भवन में कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सपौल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय समीक्ष्मात्मक बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निति आयोग के द्वारा निर्धारित मापदंडों के सभी सूचकांक के गहण समीक्षा की गई, खास कर टी०बी० जॉच को बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ ही RBSK कार्यक्रम अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य जांच करने का निदेश दिया गया। OPD मे कार्यरत प्रा० स्वा० केन्द्र किसनपुर के चिकित्सक डा० रामदेव शर्मा के द्वारा सबसे ज्यादा मरीजो को देखने हेतु पशस्ति पत्र देने का निदेश दिया गया ।


OPD सुबह 08 बजे से दोपहर 2 बजे तथा 03 बजे से 05 बजे तक खोलने का निदेश जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा दिया गया। जननी बाल सुरक्षा अन्तर्गत अत्यधिक महिलाओं को लाभ दिलाने हेतु संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निदेश भी दिये।
जिले में चल रहे एम्बूलेंस के परिचालन को शत-प्रतिशत मरीजों को सेवा प्रदान करने का निदेश दिया गया।


प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा में विगत छः माह में अच्छे कार्य करने वाले आशा को सम्मानित करने एवं जो आशा विगत छः माह में एक भी लाभार्थी को ए0एन0सी0 नही कराने वाली को चयनमुक्त करने का भी निदेश दिया गया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभागीय जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी/कर्मी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डी०पी०एम०, डी०एम० एण्ड ई०, डी०पी०सी०, डी०ए०एम० केयर इंडिया यूनिसेफ, डब्लूएचओ० इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!