नहीं थम रहा चोरी, चोर बेखौफ, दिनदहाड़े…
छातापुर: आशीष कुमार सिंह
नहीं थम रहा चोरी, चोर बेखौफ, दिनदहाड़े…
बिहार/सुपौल: छातापुर थानाक्षेत्र में बाइक चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते गुरुवार की संध्या मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर के समीप सडक किनारे खडी बाइक की चोरी कर ली गई।
मुख्यालय बाजार निवासी पिडीत बाइक मालिक अनिल कुमार साह ने थाना को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी और चोरी गये बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है, पिडीत श्री साह ने बताया कि मध्य विद्यालय के सामने बीआर 50 एन 8578 नंबर की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक खडी कर वह खरीदारी कर रहा था।इसी बीच अज्ञात चोर बाइक लेकर चंपत हो गया, आस पास काफी खोजबीन की गई परंतु चोरी गये बाइक का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है, इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान ने पुछने पर बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है, इस बावत कोई आवेदन भी नहीं मिला है।