नवजात के जन्म के बाद गई महिला की जान, लापरवाही का आरोप !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

नवजात के जन्म के बाद गई महिला की जान, लापरवाही का आरोप !

बिहार/सुपौल: सुपौल सदर अस्पताल में फिर एक बार लापरवाही सामने आया है। यहां एएनएम की लापरवाही के चलते प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंर्तगत पिपराही पंचायत के दुर्गापुर वार्ड नंबर 15 निवासी जगरनाथ मंडल अपने 26 वर्षीय पत्नी आरती देवी को प्रसव पीड़ा के बाद सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल में बुधवार की देर शाम भर्ती कराया जहां एक नवजात को जन्म हुआ। जिसके बाद वहां महिला को ब्लड की कमी देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।

जहां परिजनों के द्वारा महिला को सदर अस्पताल रात्रि 11 बजे भर्ती कराया गया। जहां अहले सुबह सदर अस्पताल में महिला की मौत हो गई। इधर मृतका के पति जगरनाथ मंडल का आरोप है कि रात 11 बजे भर्ती कराने के बाद मेरे पत्नी की तबीयत बिगड़ रही थी जिसके बाद प्रसव वार्ड में तैनात एएनएम को बार-बार यहां से रेफर करने एवं पुर्जा की मांग करते रहे लेकिन एएनएम के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों का आरोप है की रात से लेकर अहले सुबह तक एक भी चिकित्सक मरीज को देखने तक नहीं आए । एनएम को बार बार कहने के बाद वह उल्टे हमलोग को ही फटकार लगा देती थी। इधर इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात एएनएम भी कुछ बताने से परहेज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!