ऑन कैंपस कई छात्र/छात्राओं को मिला प्लेसमेंट !

डेस्क

ऑन कैंपस कई छात्र/छात्राओं को मिला प्लेसमेंट !

बिहार/मधेपुरा: बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के 24 छात्रों को मिला 3 लाख का पैकेज।
बेंगलुरू की कंपनी Pratian Technologies Through Career Lab Technology में 24 छात्रों का ऑन कैंपस प्लेसमेंट हुआ। बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में ऑन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो॰ अरबिंद कुमार अमर एवं संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो॰ मनोज कुमार साह के द्वारा जॉब प्लेसमेंट का शुभारंभ किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा नई ऊँचाई को छू रहा है। स्थापना के कुछ वर्षों के अंतर्गत ही यहाँ से निकले अनेकों विद्यार्थी देश के विभिन्न कंपनियों में अपना पद सुषोभित कर रहे है। कम संसाधन होने के बावजूद भी बिहार के ग्रामीण क्षेत्र से आये बच्चों का भविष्य संवार कर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे है।


इस अवसर पर प्राचार्य प्रो॰ अरबिंद कुमार अमर एवं संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो॰ मनोज कुमार साह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया की महाविद्यालय के विभिन्न ब्रांच के अंतिम वर्ष (बैच 2019-23) के छात्रों का प्लेसमेंट ऑन कैंपस के माध्यम से Career Lab Technology बेंगलुरू में सभी छात्रों को सीटीसी 3 लाख पर एसोसिएट सॉफ्टवेटर इंजिनीयर की भूमिका के लिए चयन किया गया।
इन चयनित छात्रों में सुधांषु रंजन, प्रियांषु पटेल, अनुराग कुमार, ज्योति कुमार, अभिषेक, प्रितम कुमार, अनुपम तिवारी, अनमोल कुमार , सुमन कुमार, राजीव कुमार, श्रुति रंजन, वैष्णवी, सत्यम कुमार, मनीष कुमार, अविनाश कुमार , आकिब रजा, शंकर कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, नितिष कुमार यादव, सुमित कुमार, आलोक कुमार एवं प्रिंस मौर्या इत्यादि का चयन हुआ। यूं ही आगे बढ़ते रहें आप हमेशा नई सफलता पाएं, न्यू जॉब पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


प्रो॰ मनोज कुमार साह ने बताया कि कुछ ही दिनों में और कंपनियाँ आने वाली है। अनेकों कंपनी यहाँ के छात्रों को अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक है। इस मौके पर उपस्थित डॉ॰ अजय गिरी, प्रो॰ मुरलीधर प्रसाद सिंह, प्रो॰ राज कुमार, डॉ॰ मनीष कुमार जायसवाल, प्रो॰ चंदन कुमार एवं प्रो॰ मोहन कुमार मंगलम् , प्रो॰ निशिकांत कुमार , प्रो॰ रौशन आनंद , प्रो॰ पंकज कुमार , प्रो॰ विकी आनंद ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!