पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कोषांग के साथ की बैठक !

 

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कोषांग के साथ की बैठक !

 

बिहार/सुपौल: पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार के दिन सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न कोषांगों के प्रभारी तथा सदस्यों के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्वेता ने बैठक की।

बैठक में बोलते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान निष्पक्ष तरीके व समय से कार्य को पूरा करने के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी भी नियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि कोषांग के प्रभारी और उसके सदस्य अपने-अपने काम को ससमय पूरा करें। चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्वेता ने पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश को उपस्थित सदस्यों के बीच विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का किसी भी स्थिति में पालन करना जरूरी है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड भौगोलिक रूप से दो भागों में बांटा है।

कोसी के इलाके में मतदान दल को जाने में कठिनाई होती रही है। उसको देखते हुए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की जानी है। कहा कि जहां-जहां नाव की आवश्यकता होगी वैसे जगह पर नाव तैनात किए जाएंगे। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न कोषांग के प्रभारी से तैयारी के बारे में जानकारी ली।

बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर झा, महिला प्रसार पदाधिकारी चंद्रा कुमारी, नित्यानंद भार्गव, कनीय अभियंता राहुल कुमार, राजेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक राहुल कुमार, सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी मनरेगा कर्मी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!